शेखपुरा न्यूज़

आदर्श विद्या भारती बरबीघा से 172 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर रचा इतिहास

बरबीघा। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम पिछले दिनों प्रकाशित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर रिजल्ट मेकर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले आदर्श विद्या भारती बरबीघा से 172 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का ख्याति दूर-दूर तक स्थापित किया है । परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होते ही सफल विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी l यह विद्यालय पिछले कई वर्षों से लगातार विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में सैकड़ो विद्यार्थियों के सफलता का पर्याय बन चुका है।

आदर्श विद्या भारती बरबीघा से 172 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर रचा इतिहास
172 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर रचा इतिहास

गुरुकुल पद्धति पर आधारित इस विद्यालय के योग्य एवं कुशल शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों के प्रारंभिक स्तर की शिक्षा को सुदृढ़ बनाकर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित विद्यालय के लिए अग्रसर करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित विद्यालय जैसे आरके मिशन देवघर, आरके मिशन पुरुलिया, आरके मिशन नरेंद्रपुर , सैनिक स्कूल ,राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ,नेतरहाट ,सेंट्रल हिंदू स्कूल, गुरुकुल विद्यापीठ इत्यादि स्कूलों में प्रवेश दिलाना इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।

आदर्श विद्या भारती के छात्रों और शिक्षकों के बीच खुशियां छाई

इस अवसर पर समारोह आयोजित कर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने सभी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह सफलता आपकी आखरी सफलता नहीं है। बल्कि इसी तरह आप लोग विद्यार्थी जीवन में लगन और मेहनत के बदौलत अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं । परिश्रम ही सफलता का पर्याय है l सफलता के लिए किसी शार्ट ट्रिक को अपने जीवन में कभी नहीं अपनाना चाहिए। प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को सुधार कर ही आप लोग शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं ।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत पटेल ने सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की समर्पित टीम तथा कुशल प्रबंधन के परिणाम स्वरुप ऐसी वृहत सफलता मिलती है। वही इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक राजा सर ने विद्यार्थियों के इसअभूतपूर्व सफलता का श्रेय विद्यार्थियों और शिक्षकों के पारस्परिक अथक मेहनत और लगन को देते कहा कि ऐसी सफलता से विद्यार्थी जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है ।

सफल विद्यार्थियों में अदिति सिंह ,अलका कुमारी, अनामिका कुमारी, अन्य राज, गुनगुन सिंह, खुशी राज ,ख्याति, कुमकुम पटेल, नव्या कुमारी ,नेहा भारती, पूजा कुमारी ,रिया भारती, सालवी पटेल, शिल्पी कुमारी ,अभिनव कुमार, अभिषेक कुमार, आदर्श आनंद ,आदित्य कुमार, हर्षित कुमार, हिमांशु कुमार ,केशव कुमार, कुंदन कुमार, लव कुश, मनमोहन कुमार, नैतिक कुमार नवीन कुमार निशांत कुमार ,प्रशांत कुमार, प्रिंस राज, राहुल रंजन, रंजन कुमार, रौनक राज, ऋषि राज, रोबिन कुमार, रोहित राज, सत्यम सिंह, शशांक, सुमित कुमार, उज्जवल राज, युवराज माथुर इत्यादि शामिल है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अवध किशोर ,संजय कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार ,रवि शंकर कुमार ,विनोद कुमार, भगवत प्रसाद ,सौरभ कुमार, अखिलेश कुमार, अर्जुन प्रसाद ,शुभम पाठक चक्रपाणि प्रसाद सिंह सहित सभी कर्मचारी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती