शेखपुरा न्यूज़

गोलीबारी और पुलिस टीम के ऊपर हमला करने के मामले के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार

बरबीघा। आपसी वर्चस्व को लेकर पिछले 2 माह पूर्व प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव में दो पक्षों के बीच कईबाद दिनों तक रुक – रुक कर की गई गोलीबारी तथा पुलिस टीम के ऊपर हमला करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है।थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में सीआईएसएफ के जवानों ने बीती देर रात्रि तोयगढ गांव में छापामारी के कर आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के मामले के नामजद अभियुक्त गुट्टर यादव के पुत्र आलोक कुमार तथा राम खेलावन यादव के पुत्र बैजू यादव को गिरफ्तार कर ली।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसी साल 2 जनवरी को गांव के दो पक्षों के बीच हो रही गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद तत्कालीन थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने 2 लोगो को धर दबोचा।जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोलकर दोनो युवकों को छुड़ा लिया था। घटना के संबंध में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गिरफ्तार दोनो युवकों के अलावा अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।बता दें कि एक पक्ष की एक लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दोनो पक्ष के बीच पिछले तीन साल से बराबर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी और मारपीट की घटना घटती रहती है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती