शेखपुरा न्यूज़

Barbigha news: छापामारी करने गई एसटीएफ की टीम के ऊपर ईट – पत्थर से हमला , जान बचाकर भागे छापामार दल में शामिल विधुत विभाग के अधिकारी, पुलिस से 2 शिकायत, 244666 रुपए का जुर्माना

बरबीघा। नगर क्षेत्र में बिजली विभाग के एसटीएफ की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। एसटीएफ की टीम की बाइक भी छीन ली गई। बाद में पुलिस के सहयोग से बाइक को वहां से बरामद किया गया । इस मामले में स्थानीय मिशन ओपी में दो अलग – अलग जानलेवा हमले और विधुत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। यह मामला बरबीघा नगर के गौशाला रोड स्थित सामाचक मोहल्ला से जुड़ा हुआ है।

Barbigha news: छापामारी करने गई एसटीएफ की टीम के ऊपर ईट - पत्थर से हमला , जान बचाकर भागे छापामार दल में शामिल विधुत विभाग के अधिकारी, पुलिस से 2 शिकायत, 244666 रुपए का जुर्माना
फोटो -1 भागते पुलिस अधिकारी गण

इस बाबत विधुत विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि जमुई से आए एसटीएफ के विद्युत अधीक्षण अभियंता दिलीप चौधरी, एसटीएफ के ही सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार, बरबीघा के सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार, कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन कुमार इत्यादि टीम के लोग मोहल्ला में प्रकाश यादव के आटा चक्की मिल में छापामारी करने गए।उसमें अवैध रूप से बाईपास करके बिजली की चोरी की जा रही थी। इसी दौरान बिजली की चोरी पकडे जाने पर प्रकाश यादव का पुत्र मुकेश कुमार तथा नंदकिशोर प्रसाद का पुत्र अमित कुमार भड़क गया और सहयोगियों के साथ जानलेवा हमला कर मारपीट तथा रोड़ेबाजी करने लगा।

मौका मिलते ही सभी लोग वहां से जान छुड़ाकर भागे। दौड़ा-दौड़ा कर सबको पीटा गया । सभी की बाइक वहीं रह गई । बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद बाइक को पुलिस वहां से लेकर आई। इस मामले में स्थानीय मिशन ओपी में लिखित शिकायत की गई है। वहीं बिजली चोरी की भी अलग से लिखित शिकायत दी गई है। जिसमें लगभग ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इस बाबत पुलिस सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में विधुत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार द्वारा दो अलग अलग लिखित शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती