शेखपुरा न्यूज़

Ariyari Block: घुसकुरी गांव स्थित पवार हाउस का 11000 वोल्टेज का तार टूटा, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग बाल बाल बचे

अरियरी ।प्रखंड के घुसकुरी गांव स्थित पवार हाउस का 11000 वोल्टेज का तार टूट कर गिर पड़ा। अहले सुबह घूमने जा रहे लोग बाल–बाल बच गए। घुसकूरी गांव निवासी भाकपा माले नेता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घुसकुरी गांव का पवार हाउस गांव की आबादी के बीच होने की वजह से 33000 हजार और 11000 हजार का हाई वोल्टेज तार घरों के पास से गुजरा है।

Ariyari Block: घुसकुरी गांव स्थित पवार हाउस का 11000 वोल्टेज का तार टूटा, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग बाल बाल बचे
फोटो -1 टूटा बिजली तार

इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज 21 जनवरी को सुबह 4 बजे के आस–पास सुमका फीडर का 11000 वोल्टेज का तार घुसकुरी गांव के दक्षिण घर के पास ही टूटू कर गिर गया है। सुबह टहलने जा रहे स्त्री–पुरुष धरती पर लोटटे तार को देख लिए। तब कहीं एक बड़ी अनहोनी होते–होते टल गया। उन्होंने बिजली विभाग से मांग किया है कि हाई वोल्टेज के तार को गांव की आबादी से हटकर ले जाने की व्यवस्था शीघ्र करे। साथ ही पवार हाउस स्थित गांव के ग्रामीणों को 200 यूनिट बिजली निःशुल्क मुहैया कराया जाय। नहीं तो गुस्साए ग्रामीण इसके लिए आंदोलन पर उतरेंगे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती