शेखपुरा न्यूज़

Education dialogue program: 20 जनवरी तक जिले के 66 उच्च विधालयों में आयोजित होगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम

शेखपुरा। सोमवार यानी आज से 20 जनवरी तक मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार, पटना से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजना से छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने हेतु शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस हेतु आज से 20 जनवरी तक जिले के 66 उच्च विधालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisement
Education dialogue program: 20 जनवरी तक जिले के 66 उच्च विधालयों में आयोजित होगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम
शिक्षा संवाद कार्यक्रम

इसी क्रम में आज डीडीसी एवं डीईए उच्च विधालय, मेहुस में पहुँच कर बच्चों एवं अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद किया गया। वही दूसरी ओर अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय हथियावाँ, जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय लोदीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय पाँची एवं मोहब्बतपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय बरैयाबीघा एवं कोसरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा उच्च विधालय कपासी एवं करन्डे, श्रम अधीक्षक द्वारा उच्च विधालय जगदीशपुर एवं तेउस पहुँच कर छात्र, छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य के साथ शिक्षा संवाद करते हुए शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

उक्त शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों यथा- श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उधोग विभाग आदि की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की भी चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम आगामी 20 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा जिसके लिए डीडीसी को नोडल पदाधिकारी एवं डीईओ को संयोजक पदाधिकारी नामित किया गया है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती