Uncategorized

ऑटो पर कूड़ा फेंकने से मना करने पर 2 पक्षों के मारपीट, एक पक्ष के 4 लोग घायल

शेखपुरा। नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक पक्ष के 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगो की सहायता से आनन फानन में घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।

जहां घायलों की पहचान राम विलास प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार,22 वर्षीय छोटा भाई कुश कुमार ,50 वर्षीय मां रेशमा देवी तथा 14 वर्षीय भांजी सजना कुमारी के रूप में की गई। इस बाबत घायल ने बताया कि घटना के उसके पड़ोसी प्रदीप कुमार राम तथा कारू राम ने अपने परिवारवालों के साथ अचानक घेर कर लाठियों से वार कर हमलोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। घायल युवक ने बताया कि वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है।

प्रत्येक दिन रात में वह अपना ऑटो अपने घर के आगे गली के किनारे खड़ा कर दिया करता हूं।पड़ोस के गोपाल राम के घर की महिलाएं और बच्चे ऑटो पर घर का कूड़ा कचरा फेंक दिया करते थे।जिसकी शिकायत मेरी मां द्वारा की गई।इसी बात को लेकर आरोपी गण लाठी – डंडों से हमला कर हम लोगो को बुरी तरह घायल कर दिया। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

source : sheikhpura ki halchal

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती