Uncategorized

शराब पीकर नशे में हंगामा मचा रहे तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता गिरफ्तार

शेखपुरा। शराब पीकर नशे में धुत्त एक अधिवक्ता द्वारा बीती देर रात्रि अपने गांव में हंगामा मचाने की शिकायत मिलने के बाद हथियावां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदना गांव पहुंचकर शराबी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार अधिवक्ता की पहचान सदर प्रखंड के मंदना गांव निवासी स्व यमुना कांत पांडेय के पुत्र रंजीत कुमार पांडेय के रूप में की गई है।

अधिवक्ता अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन की थी। जिसकी पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के दौरान हुआ।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी दिल्ली के 30 हजारी कोर्ट में अधिवक्ता बताया गया है।

गत 30 दिसंबर की रात्रि में भी वे अपने पैतृक गांव मंदना में अत्यधिक शराब सेवन कर हंगामा मचाते गिरफ्तार किए गए थे। लेकिन पहली बार शराब के नशे में गिरफ्तार होने के कारण कोर्ट के निर्देशों पर जुर्माना भरने के बाद मुक्त कर दिए गए थे। दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार अधिवक्ता के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती