शेखपुरा न्यूज़

बरामद 30 वर्षीय युवक के शव का हुआ पहचान

शेखपुरा । जिले के हथियावा थाना क्षेत्र के गब्बे गांव स्थित बघार से गत दो दिन पहले मंगलवार को मिले एक अज्ञात युवक लाश की पहचान गुरुवार को हुई।मृतक बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह गांव का रहने वाला 30 वर्षीय मनीष कुमार गांव के महेश प्रसाद का पुत्र बताया गया है। मृतक के परिजनों ने मीडिया में आई खबर के बाद घर से गायब युवक की तलाश में लाश की शिनाख्त करने सदर अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक के शव को देखकर उसकी पहचान की । मृतक का शव लेने के लिए गुरुवार की सुबह उसके परिवार शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।

जहां मौजूद हथियावा थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इस बाबत मृतक के ग्रामीण और पंचायत समिति सदस्य भूषण पासवान ने बताया कि मृतक 4 सहोदर भाइयों में सबसे छोटा है।पिछले कुछ वर्षों से यह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।

गत 25 फरवरी के दिन ही वह घर से अचानक निकल गया था।तबसे वह लापता ही चल रहा था।बता दें कि मंगलवार के दोपहर गब्बे गांव के उत्तर बघार से पुलिस ने युवक की लाश लावारिस अवस्था में बरामद की थी। युवक की मौत होने की खबर सुनकर परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती