शेखपुरा न्यूज़

Sadar Hospital: औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक, प्रबंधक और 5 डॉक्टर सहित 11 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से मिले गायब

शेखपुरा । सोमवार स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक मुंगेर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार नेसदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक मो डॉ नौशाद आलम, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार और 5 चिकित्सकों के अलावा 4 जीएनएम ड्यूटी से बिना सूचना के गायब मिले।

Sadar Hospital: औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल उपाधीक्षक, प्रबंधक और 5 डॉक्टर सहित 11 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से मिले गायब
प्रबंधक और 5 डॉक्टर सहित 11 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से मिले गायब

स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कर्मियों के बीच अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। उन्होंने कई वार्डो का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान हाजिरी रोस्टर में उन्होंने काफी गड़बड़ी पाई । इस बाबत क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों में डॉ मनीष नारायण, डॉक्टर आशा सिंह, डॉ विपिन कुमार चौधरी, डॉ आशीष रंजन तथा डॉ सत्येंद्र कुमार सर्जन के अलावा 4 जीएनएम में इमरजेंसी कक्ष से नम्रता कुमारी, सिंपूल राय, ज्योति कुमारी सहित एक अन्य का नाम शामिल है।

क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक ने ड्यूटी से अनुपस्थित सभी कर्मियों के वेतन पर रोक लगाते हुए किया जवाब तलब

इस बाबत स्वास्थ्य विभाग मुंगेर से पहुंचे क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान गायब मिले सभी चिकित्सकों ,कर्मियों सहित अन्य के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सिविल सर्जन के माध्यम से नोटिस भेजकर जबाब तलब किया गया है।उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब संतोष जनक न मिलने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती