Uncategorized

Dm J Priyadarshini: ठंड में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी स्कूलों में 5 क्लास तक पठन पाठन 23 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश

शेखपुरा। जिले में शीतलहर के लगातार प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 5 वीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों व कोचिंग सेंटरों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में पठन-पाठन स्थगित रखने के आदेश को 23 जनवरी तक विस्तारित किया है। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में भी किसी प्रकार की गतिविधियों के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह डीएम जे प्रियदर्शनी ने रविवार की रात्रि को नया आदेश जारी किया।

Dm J Priyadarshini: ठंड में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी स्कूलों में 5 क्लास तक पठन पाठन 23 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश
पठन पाठन 23 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश

आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी को जिले में कड़ाके की ठंड है एवं शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए 16 से 18 जनवरी तक जिले के मध्य विद्यालय तक की कक्षाओं के पठन पाठन को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया था। बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए एक बार पुनः इस आदेश को 20 जनवरी तक विस्तारित किया गया था ।

इस बाबत डीएम के हवाले से डीईओ ओम प्रकाश सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए आदेश को अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया है।
हालांकि वर्ग 6 से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुसार सवेरे 9 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रखने को कहा गया है। बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं को भी इस आदेश से मुक्त रखा गया है । जिला प्रशासन द्वारा संध्या में इस आदेश के जारी होने करने के बाद शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती