Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Barbigha news: प्लस टू हाई स्कूल के सेवानिवृत एचएम का निधन , शोक संवेदनाओं का लगा तांता

बरबीघा। शहर के ऐतिहासिक प्लस टू उच्च विद्यालय के 2003 से 2010 तक प्रधानाध्यापक रहे रामाश्रय सिंह का रविवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के ईसुआ गांव के मूलतः निवासी थे। लेकिन वे शेखपुरा सदर प्रखंड के मेहुस गांव में अपना निजी आवास बनाकर रह रहे थे ।

Barbigha news: प्लस टू हाई स्कूल के सेवानिवृत एचएम का निधन , शोक संवेदनाओं का लगा तांता
प्लस टू हाई स्कूल के सेवानिवृत एचएम का निधन

अपने प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में उनके द्वारा प्रमुखता से सहयोग करके उच्च विद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के प्रतिमा लगवाई गई थी। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर बरबीघा उच्च विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक थे। आदम कद प्रतिमा लगवाने में उनके द्वारा काफी परिश्रम किया गया था। रामाश्रय प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर को सोमवार की सुबह बरबीघा उच्च विद्यालय परिसर में लाया गया, जहां स्कूल के शिक्षकों, बच्चों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने वालों में समाजवादी नेता शिवकुमार की भी उपस्थित रही।

उन्होंने कहा कि वे एक कुशल प्रशासक के रूप में उच्च विद्यालय को काफी ऊंचाई तक पहुंचाया। राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा स्थापित करवाई।प्रशासनिक स्तर पर भी काफी सक्रिय रहते थे। उनके समय में बरबीघा उच्च विद्यालय काफी ख्याति में रहा।श्रद्धांजलि देने वालों में उच्च विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार के साथ-साथ शिक्षक सुखेंदु मोहन, राकेश कुमार, आचार्य गोपाल इत्यादि की उपस्थित रही।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती