शेखपुरा न्यूज़

46.87 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ

अरियरी।बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत राज्य योजना नाबार्ड से प्रखंड के बरूणा डाक स्थान से ग्राम धरहरा गांव तक 46.87 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास शुक्रवार को विधायक विजय सम्राट ने समारोह पूर्वक किया। इस मौके पर आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पिछले

कई दशक से इन दोनो गांव के लोगो को पक्की सड़क के अभाव में यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानियों को देखकर वे इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयासरत थे। काफी प्रयास के बाद सड़क निर्माण को सरकार से मंजूरी दिला सका। उन्होंने कहा कि यह सड़क शेखपुरा और नवादा जिला को आपस में जोड़ती है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दोनो जिलों के लोगो की यात्रा सुगम हो जायेगी। समारोह में स्थानीय लोगो ने विधायक को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस समारोह में कार्यपालक अभियंता विमल कुमार, गंगा कुमार यादव पूर्व सभापति नगर परिषद शेखपुरा, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, सिंहेश्वर यादव, शंभू यादव जिला कोषाध्यक्ष, , पिंकी देवी, धरहरा मुखिया चंद्रमा यादव, डॉ निशांत, पूर्व मुखिया नागमणि राय , हरिनंदन सिंह मुखिया, ,, सतपाल यादव, संतोष यादव, अखिलेश सिंह, जनार्दन यादव, चंद्रावली पासवान नगर अध्यक्ष, पूर्व वार्ड सदस्य रणधीर यादव एवम अन्य लोग शामिल हुए।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती