Uncategorized

Ramayan Serial Love – kush : जानिए कहां है रामायण के लव कुश, एक ने की दो शादियां तो दूसरे की है 1400 करोड़ की कंपनी खड़ी

रामायण सीरियल 1983 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ तो इसकी पापुलैरिटी भारत समेत कई देशों में भी पहुंच गई। इस सीरियल को देखकर लोगों के मन में श्रद्धा भाव इतना ज्यादा जाग जाता था कि लोग इसे चप्पल उतार कर देखे थे।इस सीरियल में राम लक्ष्मण और सीता का किरदार निभा कर कैरेक्टर्स ने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। साथ ही इसी सीरियल के ‘लव-कुश’ के किरदारों को भी लोगों ने खूब प्यार दिया. लवकुश जब बड़े हुए तो लव ने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस शुरू किया और 1400 करोड़ की कंपनी बना डाली. वहीं कुश ने 2 शादियां कीं और एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. आइये जानते हैं पूरी कहानी.

रामानंद सागर की रामायण साल 1983 में दूरदर्शन पर आई थी जिसे लोग काफी भक्ति भाव से देखते थे इस सीरियल को लोगों ने इतना प्यार दिया कि उनकी किरदारों ने लोगों के दिलों में अपना घर कर लिया राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का जीवन इसी किरदार के नाम हो गया।सीता का किरदार निभाने वाले ‘दीपिका चिखलिया’ (Deepika Chikhalia) और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले ‘सुनील लाहिड़ी’ (sunil lahri) भी रातों-रात स्टार बन गए.

इन किरदारों के अलावा रामायण के दो और ऐसे किरदार था जिन पर लोगों ने खूब प्यार लौटाया यह दोनों किरदार श्री राम के लाडले लव और कुश थे रामायण में लव का किरदार मयूरेश क्षेत्रमाडे’ (Mayuresh Kshetramade) और कुश का किरदार ‘स्वप्निल जोशी’ (Swapnil Joshi) ने निभाया था. 80 के दशक में यह दोनों नन्हे प्यारे बच्चे लोगों का दिल लूट लेते थे लेकिन असल जिंदगी में दोनों की परिस्थितियों बिल्कुल लग रही 22 जनवरी को भगवान राम के भाव मंदिर के उद्घाटन के खास मौके पर आईए जानते हैं इन दोनों के बारे में .

रामायण में लव का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘मयूरेश क्षेत्रमाडे’ ने इस सीरियल के बाद रातों-रात स्टार्डम हासिल की. मयूरेश जहां भी जाते थे उन्हें लव के किरदार से पहचाना जाता था लेकिन मयूरेश ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और स्कूल की पढ़ाई में मन लगा लिया। स्कूल में बेहतरीन पढ़ाई करने और अच्छे नंबर्स लाने के बाद मयूरेश ने कभी एक्टिंग नहीं की। इसके बाद उन्होंने अपना नया व्यापार खोला। मयूरेश भारत में पढ़ाई कर अमेरिका चले गए और बिजनेस करने लगे चंद सालो की मेहनत के बाद लव की जिंदगी में भगवान राम की कृपा से सफलता हासिल हुई और उनकी बनाई कंपनी ‘सीजे एफिलियेट’ (CJ Affiliate) रातों-रात स्टार बन गई. आज मयूरेश 1400 करोड़ के मालिक हैं और पूरे परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं

वहीं अगर बात की जाए कुछ का किरदार निभाने वाले स्वप्निल जोशी की तो इन्हें भी रातों-रात स्टारडम मिल गया था। बचपन में ही सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद स्वप्निल जोशी ने अपनी एक्टिंग जारी रखी और रामायण के बाद फिल्में करने लगे। साल 1992 में स्वप्निल ने जीवा सखा नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद टीवी की दुनिया में भी उन्होंने कई सीरियस में काम किया।

स्वप्निल जोशी को बड़े होकर एक सीरियल श्री कृष्णा में कृष्ण का किरदार भी निभाने का मौका मिला और लोगों को यह किरदार पसंद भी आया।
लेकिन इसके बाद स्वप्निल को अपने करियर में ज्यादा शोहरत हासिल नहीं हुई साल 2005 में स्वप्निल को अपनी जिंदगी का पहला प्यार मिला और अपर्णा नाम की लड़की से उन्होंने की शादी हो गई। हालांकि यह शादी केवल 4 साल ही चल सकी अपर्णा पैसे से डेंटिस्ट थी और दोनों ने 4 साल बाद ही तलाक ले लिया। इसके बाद स्वप्निल की जिंदगी में 2 साल बाद फिर प्यार ने दस्तक दी। साल 2011 में स्वप्निल को लीना अराध्ये नाम की लड़की से प्यार हुआ. लीना भी पेशे से डेंटिस्ट हैं. स्वप्निल ने 2011 में लीना से शादी कर ली और 2016 में दोनों की 1 बेटी भी हुई. अब स्वप्निल टीवी की दुनिया में एक्टिंग करते हैं और मुंबई में रहते हैं.

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती