Uncategorized

Maruti Brezza Suzuki launched : मारूति सुजुकी ब्रेजा हुई लांच, जानिये कीमत और फीचर्स

इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति (Maruti Most Awaited SUV Launch) नई Brezza लॉन्च (Maruti Brezza 2022 Launch) बन गई है. कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में इस बार बहुत कुछ नया है, कई फीचर्स भी अनोखे हैं। सबसे खास बात यह मारुति की पहली कार होगी जो सनरूफ के साथ भी आएगी। कंपनी ने नई ब्रेजा में ब्लैक कलर का इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है। जानिए क्या है इस कार में खास और कितनी है इसकी कीमत

स्मार्ट हाइब्रिड विकल्प मिलेगा

मारुति ने इस कार के नाम से विटारा शब्द हटा दिया है। इस कार को अब से ब्रेजा के नाम से ही जाना जाएगा। मारुति ने जब इस कार को पहली बार 2016 में लॉन्च किया था तो यह सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन में आई थी। बाद में कंपनी ने इसका पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया। नई ब्रेजा पेट्रोल मॉडल में आएगी और इसमें मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का भी विकल्प होगा।

दमदार नई ब्रेज़ा

नई ब्रेज़ा 1.5-लीटर डुअल जेट K-Series पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Ertiga और XL6 में दिया था। यह 101 bhp की मैक्सिमम पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई Brezza में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता रहेगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिल सकते हैं।

ब्रेज़ा में ऐसा पहली बार होगा

नई ब्रेजा में पहली बार कई फीचर मिलेंगे। जैसे इसमें ब्लैक कलर का इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा, जो मारुति की किसी कार में पहली बार आ रहा है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो फेसलिफ्ट से कई फीचर्स लिए गए हैं। इनमें 9 इंच का फ्लोटिंग स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री व्यू कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा यह कार Android Auto और Apple Car Play जैसे फीचर्स के साथ आएगी।

नई ब्रेज़ा दिखने में खूबसूरत है

इस कार में आपको सराउंड साउंड सेंस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इसके साथ ही केबिन में आपको एंबियंस मूड लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे। कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कंट्रोल पर काम करेगा। यह कार नौ रंगों में आएगी। इसमें 3 कलर ऑप्शन ड्यूल टोन जबकि 6 कलर ऑप्शन सिंगल टोन कलर के हैं। रंग विकल्पों में पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, सिज़लिंग रेड, ब्रेव खाखी और एक्सुबेरेंट ब्लू शामिल हैं। वहीं, यह कार LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वेरिएंट में आएगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती