Uncategorized

Weight Loss : पतले होने के चक्कर में लड़की ने इतना घटा लिया वजन, अब हो गई बुरी हालत

आज टीवी स्टार्स और एक्ट्रेस को देखकर हर कोई वजन घटाकर परफेक्ट फिगर पाना चाहता है। हो सकता है कि पर्दे पर दिखने वाली दुबली पतली सी बॉडी आपकी आंखों को लुभा जाए, लेकिन असल जिंदगी में ज्यादा पतले होने के नुकसान भी हो सकते हैं। आज वजन घटाने के चक्कर में लोग एक्सरसाइज, योग, सप्लीमेंट और ना जानें क्या कुछ करते हैं, लेकिन एक लड़की ने अपना वजन कम करने के चक्कर में शरीर की हालत को बद से बदत्तर बना लिय है। लड़की के सिर पर स्लिम होने का खुमार कुछ ऐसा चढ़ा था कि उनके एक साल के अंदर 40 किलो वजन कम कर किया और शरीर को कांटा बना लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह लड़की चीन के हेबेई प्रांत की रहने वाली पिछले साल उसने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। प्रेग्नेंसी के चलते उसका वजन 65 किलो तक पहुंच गया था। बढ़ते शरीर और वजन को कंट्रोल में करने के लिए सालभर डाडइटिंग की और 40 किलो वजन घटाकर सिर्फ 25 किलो की रह गई। इतना वजन कम करने के बाद लड़की जब डॉक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने बताया कि Anorexia Nervosa नामक गंभीर ईटिंग डिसऑर्डर हो गया है। अब लड़की का इलाज किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिसऑर्डर की वजह से लड़की के शरीर के ज्यादतर अंग काम करना बंद कर चुकी हैं। इतना ही नहीं लड़की के बाल और दांत भी ज्यादातर झड़ चुके हैं। लड़की की हालात ये है कि अब उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना