मनोरंजनविडियोज़

Urvashi Rautela Viral Video : डांस करते समय उर्वशी रतौला ने उतारा टॉप, ऑरेंज ब्रा में वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की फिल्में बेशक पर्दे पर न चलती हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम पर आए दिन ग्लैमर्स तस्वीरें और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं। कई पार्टीज, बॉलीवुड और फैशन इवेंट्स में उर्वशी को हॉट अंदाज में देखा जाता है। हालांकि इस बार उर्वशी रौतेला अपने एक वीडियो की वजह से सुर्खियां बंटोर रही हैं। उर्वशी रौतेला ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है,

Urvashi Rautela Viral Video
डांस करते समय उर्वशी रतौला ने उतारा टॉप

जिसमें वो अपने सुपरहिट गाने ‘बिजली की तार’ पर ठुमके लगाते हुए देखी जा सकती हैं। डांस मूव्स दिखाते हुए एक मौका ऐसा भी आता है जब उर्वशी टॉप को उतार देती हैं और उनकी ब्रा दिख जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी ब्लैक और व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है और डांस के दौरान वो उसे उतार देती हैं। उर्वशी का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उर्वशी के इस वीडियो पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

फैंस उर्वशी के इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट किया- आप बहुत ही खूबसूरत हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी कमर नहीं बल्कि हवा में लहराती हुई कोई चीज है। कब इधर से उधर होती है पता ही नहीं चलता है। एक अन्य यूजर ने उर्वशी के वीडियो पर कमेंट किया- आप शानदार हैं चाहे कोई आए जाए।

उर्वशी के व्रक फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में इंस्पेक्टर अविनाश के किरदार में नजर आएंगी। इस सीरीज में उर्वशी रणदीप हुड्डा के अपोजिट दिखाई देंगी।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना