मनोरंजन

Pooja Hegde and Salman Video Viral : पूजा हेगड़े और सलमान खान के बीच डांस के वक्त हुआ? VIDEO देख फैंस को आ गया गुस्सा

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के वैसे तो लाखों दीवाने हैं। लेकिन इंटरनेट की दुनिया में गलती किसी की माफ नहीं की जाती। सलमान खान भी अपनी एक ऐसी ही भूल के चलते चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उनके ‘दा-बैंग द टूर रीलोडेड’ से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूजा हेगड़े के साथ ‘जुम्मे की रात’ हुकस्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं और फैंस उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहे हैं। हालांकि, पूजा हेगड़े के साथ जुम्मे की रात हुकस्टेप करते हुए सलमान के एक वीडियो ने सभी गलत कारणों से ध्यान खींचा है। अब इस हरकत के लिए सलमान को नेटिजन्स द्वारा बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है। सलमान खान और पूजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है

कि हुक स्टेप करने के दौरान सलमान खान का हाथ पूजा के बैक पर लग जाता है। हालांकि जैसे ही सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच ये हादसा होता है दोनों एक पल के लिए शांत हो जाते हैं और फिर से डांस करने लगते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने सलमान खान के वीडियो पर लिखा- ये आप क्यों कर रहे हैं। दूसरे ने लिखा- आपको एक एक्ट्रेस के साथ ऐसा करने में शर्म आनी चाहिए। वहीं, अन्य यूजर ने कहा- ये शर्मनाक है, इससे सोसायटी में गलत मैसेज जाता है।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts