Uncategorized

Ayodhya Ram Mandir Donation : अरबपति हुए रामलला, रामभक्त दिल खोलकर लूटा रहे हैं खजाना, चार दिन में ही बरसा रिकार्ड चढावा

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त बड़ी संख्या में भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और राम मंदिर में दान भी कर रहे हैं। राम भक्तों ने रामलला पर पैसों की बारिश कर दी है। राम मंदिर के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी छप्पर फाड़ कर चंदा आ रहा है।

रामभक्त राम लला की दरबार में दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ही राम मंदिर में दान दिया जा रहा है। 24 जनवरी को 2 करोड़ 43 लाख, 25 जनवरी को 8 लाख 50,000 वहीं, 26 जनवरी के दिन एक करोड़ 15 लाख रुपए दान में मिले हैं।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आम लोगों के लिए खोले जाने के बाद से ही राम मंदिर में भक्तों की काफी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिला। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन लगाए खड़े नजर आए। भक्त ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती