Uncategorized

Chevada Thana News : थाना के महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र का ताला तोड़कर 10 लैपटॉप की चोरी, 3 लाख रुपए का नुकसान

शेखपुरा। जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल के दो दिन पहले चोरों ने बाजार के एक मनिहारी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसी कड़ी में चोरों ने बीती रात्रि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र के मुख्य दरवाजे के ताला तोड़कर केंद्र में रखे 10 कीमती लैपटॉप को चुरा लिया।बता दें कि घटनास्थल से चेवाड़ा थाना कार्यालय की दूरी महज 300 मीटर की है।

चोरों ने कौशल विकास केंद्र में लगे तीन बड़े-बड़े ताले तोड़कर अंदर घुस गए। दरवाजे के 2 बड़े तालों को तोड़ने के बाद चोर गण अंदर लैब का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित केंद्र के संचालक तथा नवादा जिला निवासी रामरतन प्रसाद ने बताया कि शनिवार के पूर्वाहन केंद्र के कर्मियों के द्वारा चोरी का सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा। बताया गया कि सबसे पहले सफाई करने के लिए सफाई कर्मी पहुंचा तो ताला टूटा पाया। जिसकी सूचना केंद्र के कर्मियों को दी गई। कर्मी के द्वारा जाकर जांच किया गया तो जांच में पाया गया कि 10 लैपटॉप की चोरी कर ली गई है ।इसके बाद इसकी सूचना मुझे दी गई।

इस चोरी की घटना में लगभग 3 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।इस संबंध में स्थानीय थाना को सूचित किया गया है। इसके साथ ही बताया गया कि केंद्र के बगल में दो शराब की खाली बोतल भी फेंका हुआ मिला है। जबकि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया था। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद अपर थाना अध्यक्ष अजीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती