वायरल वीडियो

Bride Groom video : दूल्हे ने पहनाया दुल्हन को वरमाला दोस्त चिल्लाए मोय मोय, दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन, इंटरनेट पर मचा धमाल

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड भी हो रहा है।जहां हर तरफ मोय मोय पर मीम्स बना रहे हैं वही ये गाना शादियों में भी छाया हुआ है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जहां पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कोई लिख रहा है कि दूल्हा तो गया। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि दोस्तों को तो शादी में बुलाना ही नहीं चाहिए।

मोय.. मोय… यह मीम पुरी दुनिया में वायरल है। सच में यह गाना इतना ज्यादा वायरल है कि अब यह लोगों की जिंदगी में भी दाखिल हो चुका है। यहां फ्रेंड सर्कल में कुछ दोस्त यार ऐसे हैं जो बिना सोचे समझे किसी भी बात पर मोय मोय कर देते हैं।इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला एक शादी का है जहां दूल्हा दुल्हन दोनों एक दूसरे को वरमाला पहना रहे थे लेकिन जैसे ही लड़का लड़की को वरमाला पहना है तो उसके दोस्त मोय-मोय कर देते हैं। फिर क्या दुल्हन ने इसके बाद ऐसा रिएक्शन दिया कि हर वीडियो देखने वाला समझ गया कि आगे दूल्हे के साथ क्या होने वाला है। क्या आपने अभी इस वीडियो को देखा है। अगर नहीं तो जल्दी से देख डालिए ।

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @DalviNameet नाम के यूजर ने 1 जनवरी को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- लुक (एक्सप्रेशन्स) ने सब कुछ कह दिया। अब वह अपने दोस्तों से कभी नहीं मिलेगा…। इस क्लिप को अब तक 99 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 600 से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। साथ ही तमाम यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- दुल्हन के एक्सप्रेशन ने बहुत कुछ कह दिया…। दूसरे ने कहा कि दूल्हा पिटेगा शादी के बाद। जरा उसका गुस्सा देखो। जबकि अन्य लोग मौज लेने लगे। जबकि कुछ ने कहा कि ऐसे दोस्तों को शादी में नहीं बुलाना चाहिए।

मोय-मोय गाना बहुत वायरल है। मोय मोय गाने का असली टाइटल(Džanum) डेजंनम है, जिसे सर्बियाई सिंगर Teya Dora (तेया डोरा) ने गाया है। सोशल मीडिया में भले ही इस गाने पर कई कॉमेडी मीम बन रहे हैं लेकिन इस गाने का अर्थ बहुत गंभीर है। जी हां, डेजनम (Džanum) एक बेहद ही इमोशनल गाना है। सर्बियाई भाषा में Džanum का अर्थ है बुरा सपना। असल में, Džanum या Moye-Moye गाना यह बताता है कि अगर आपका सपना अधूरा रह गया है तो उसे लेकर आपको हार नहीं माननी चाहिए। बुरे सपने और निराशा पर काबू पाकर हम अपने जीवन में चल रही चीजों को बेहतर कर सकते हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती