शेखपुरा न्यूज़

Canara Bank Gramin Swarozgar: केनरा बैंक के तत्वाधान में 31 महिलाओं का 30 दिवसीय वस्त्र निर्माण का मुफ्त प्रशिक्षण सम्पन्न

शेखपुरा। गुरुवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शेखपुरा में महिलाओं का 30 दिवसीय वस्त्र निर्माण का मुफ्त प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत 31 महिला प्रशिक्षणार्थियों को मूल्यांकन के बाद विशेष शिविर आयोजित कर उन्हे प्रमाण पत्र दिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में पहुंचे जिला अग्रणी प्रबंधक शांतिभूषण कुमार, आरसेटी के निदेशक बालाजी धरणीधरण , नियोजनालय पदाधिकारी शिखा रॉय और वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

LDM distributed certificates by organizing camp
शिविर लगाकर LDM ने वितरित किया प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सरिता कुमारी के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को पेटीकोट, अलग -अलग तरह का ब्लाउज,सभी तरह का सूट जैसे चूड़ीदार,पंजाबी,पटियाला , राजस्थानी, अरेबिक, बच्चे का यूनिफॉर्म ,नाइट गाउन,नाइट सूट, नाईटी, साड़ी ब्लाउज, सिंपल ब्लाउज क्रॉस पट्टी, सेमी कटोरी, डबल कटोरी इत्यादि के बारे में विस्तार से सभी प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई । ताकि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपना खुद का सिलाई सेंटर खोल सके और एक सफल उद्यमी बन सके। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे रोजगार शुरू करने से आप और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। साथ ही बाद में बड़ा व्यवसाय भी कर सकती है।इसमें 3 जीविका की स्वयं सहायता समुह की दीदी भी शामिल हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपना खाता राष्ट्रीय कृत बैंकों में खुलवाने और ऋण के लिए आवेदन करने की सलाह दी । जिससे कि बैंकों से ऋण मिल सके और ऋण राशि से वे स्वरोजगार शुरू कर खुद स्वावलंबी बन सके।वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को बताया उद्यमशीलता के गुण,समय प्रबंधन,समस्या का समाधान,स्वप्रेरणा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी एवम , मोटरसाइकिल मरम्मत इत्यादि का प्रशिक्षण शुरू होगा। इस अवसर पर कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार एवं साक्षी प्रिया उपस्थित थी।

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता