शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura Education Officer : 71 पदाधिकारी और कर्मियों को विद्यालय निरीक्षण के लिए किया तैनात

शेखपुरा। विद्यालय के शिक्षण कार्य के निरीक्षण में लगे अधिकारियों को सवेरे 9 बजे के पूर्व की विद्यालय पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने इस संबंध में पत्र लिखकर सभी निरक्षी पदाधिकारी और कर्मी के साथ-साथ प्रारंभिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशों के आलोक में पिछले साल जुलाई माह से ही निरंतर विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। विद्यालय का शैक्षणिक समय सवेरे 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक निर्धारित है। जिले में कुल 71 पदाधिकारी और कर्मियों को विद्यालय निरीक्षण के लिए तैनात किया गया है

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्राप्त नए निर्देशों के आलोक में सभी कर्मियों को अब 8:30 बजे विद्यालय निरीक्षण करने के लिए पहुंचने को कहा गया है। वहां पहुंचकर व्हाट्सएप ग्रुप में तस्वीर डालने और 9 बजे तक शिक्षकों के पहुंचने का इंतजार करने तथा 9 बजे उनकी उपस्थिति को भी पोर्टल पर प्रतिवेदन के रूप में डाल देने का निर्देश दिया है। 9 बजे के बाद आने वाले सभी शिक्षकों को अनुपस्थित मानते हुए उन्हें अगले विद्यालय में निरीक्षण के लिए जाने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नियमित रूप से गांव के घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर बच्चों को 9 बजे सवेरे विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया है। बच्चों में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार के लिए विद्यालय में 9 बजे प्रतिदिन प्रार्थना सत्र बुलाने और उसे रोचक बनाने का भी निर्देश दिया गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती