शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura Meeting : आंतरिक संसाधन और राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

शेखपुरा। सोमवार को एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवम राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई। ऑनलाईन दाखिल खारिज के समीक्षा के क्रम में जिला राजस्व पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत दाखिल खारिज के 95627 आवेदन ऑनलाईन प्राप्त हुए थे। जिसमे 90792 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है। जिला के सभी 06 प्रखंडों में ऑनलाईन भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एल॰पी॰सी॰) के तहत 5616 आवेदन प्राप्त हुये है। जिसमें 4634 का निष्पादन किया जा चुका है। माह दिसम्बर एवं जनवरी के एक भी मामलें लंबित नहीं है।

अभियान बसेरा 2 के तहत लाभ लेने योग्य पात्र 346 परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिसमें अंचल स्तर से 315 परिवारों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा अभी तक 213 लोगों को पर्चा भी वितरित कर दिया गया है। शेष परिवारों को जल्द ही जमीन का पर्चा उपलब्ध करा दिया जायेगा।

जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने की समीक्षा के संबध में बताया गया कि जिलान्तर्गत स्थाई/अस्थाई कुल 365 स्थलों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। अतिक्रमण के कुल 41 दायरवाद में से 25 का निष्पादित कर दिया गया है। 16 लंबित मामलों में से 13 मामलें माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। तो वही भूमि मापी के परत 597 आवेदनों में से कुल 595 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है।

राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा वार्षिक लक्ष्य का 72.61 प्रतिशत की वसूली की गई है। निबंधन विभाग द्वारा 58.63, मत्स्य विभाग 75.79, परिवहन विभाग 60.14, प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है । इस संबध में अपर समाहर्ता महोदय द्वारा सभी विभागों को शत्-प्रतिशत लक्ष्य ससमय प्राप्त करने का निदेश दिया गया।

एडीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को उच्च न्यायालय एवं सीडब्लूजेसी/एमजेसी आदि से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के साथ करने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि सभी लंबित मामलों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती