शेखपुरा न्यूज़

Chief Minister Block Transport: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 25 आवेदन को स्वीकृति मिली

शेखपुरा। परिवहन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य के प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रखंडवार आवेदन आमंत्रित किया गया था।

Chief Minister Block Transport: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 25 आवेदन को स्वीकृति मिली
लाभुक को चयन पत्र सौंपते डीटीओ

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत सदर प्रखंड शेखपुरा को छोड़कर शेष 05 प्रखंडों से विभिन्न कोटि को मिलाकर कुल 28 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। कुल प्राप्त 28 आवेदनों में बरबीघा प्रखंड केे 04 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अनुसूचित वर्ग के 02 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, घाटकुसुम्भा प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 02, चेवाड़ा प्रखंड के 04 लाभुकों में से अनुसूचित जाति वर्ग के 02, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, अरियरी प्रखंड के 03 लाभुकों मे से सामान्य वर्ग के 01, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01, शेखोपुरसराय प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 को मिलाकर कुल 25 आवेदन को स्वीकृत किया गया है।

जिसका अंतिम रूप से कुल 17 लाभुकों का चयनित किया गया एवं 02 आवेदन को कागजात में कमी के कारण अस्वीकृत किया गया और शेष 06 आवेदनों को चयन प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। बुधवार को चयनित लाभुकों को जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय द्वारा चयन पत्र का वितरण परिवहन कार्यालय शेखपुरा में किया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती