शेखपुरा न्यूज़

DM J Priyadarshini: जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने नवस्थापित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया शुभारंभ

शेखपुरा। मंगलवार को जिला पदाधिकारी द्वारा जे प्रियदर्शनी ने नवस्थापित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस केंद्र में वैसे बच्चें जिन्हें किसी कारणवश उनके माता-पिता द्वारा परित्याग कर दिया जाता है, उन्हें चिन्हित करके यहाँ पर 06 वर्ष की आयु तक लालन-पालन किया जायेगा।

DM J Priyadarshini: जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने नवस्थापित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया शुभारंभ
नवस्थापित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का शुभारंभ

यहाँ पर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा घर जैसा पारिवारिक महौल देने का प्रयास किया जायेगा।सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व परित्याग किये गये बच्चों को पालन-पोषण हेतु नवादा जिला भेजा जाता था। परंतु अब यह सुविधा इसी जिलें में उपलब्ध है। यहाँ पर बच्चों की देख-भाल हेतु नियमित रूप से 06 वार्डेन, 01 चिकित्सक, 01 एएनएम, 01 सामाजिक कार्यकर्ता तथा केंद्र के संचालन हेतु 01 प्रबंधक को भी रखा गया है।

साथ ही 01 चौकीदार की भी नियुक्ति की गई। जल्द ही यहाँ पर सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा ताकि वहाँ के बच्चों को घर जैसे माहौल मिल सकें। वर्तमान में यहॉ पर 02 वार्ड, 01 रसोई, 01 कार्यालय कक्ष एवं 01 मनोरंजन कक्ष बनाया गया है। 06 वर्ष की आयु के उपरांत ऐसे सभी बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा। इसके अतिरिक्त इस केंद्र से कारा के प्रावधानों के अंतर्गत बच्चों को गोद भी लिया जा सकता है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती