ताज़ा खबरें

Cyber Hackers : राजस्थान में बैठे पाकिस्तानी हैकर्स गिरोह के दो शातिर बदमाशों को बिहार पुलिस ने धर दबोचा

साइबर अपराधियों से लड़ रही बिहार पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। नालंदा पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों का पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आया है। नालंदा पुलिस के साइबर सेल के हाथ लगा है। यह सातीर मोनेटाइज एवं अधिक व्यूवर्स वाले फेसबुक पेज को हैक कर लेते थे और उससे न केवल पैसा कमाते थे, बल्कि पैसा विदेश में भी भेजते थे।

पुलिस ने इस शातिर अपराधियों के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रोहित धाकड़ एवं ओम प्रकाश धाकड़ हैं। जो पाकिस्तान के मिली भगत से मोनेटाइज एवं हाई व्यूवर्स वाले फेसबुक पेज को हैक करते थे।

इन पेज को हैक करने के बाद यह हैकर्स तगड़ी कमाई को पाकिस्तान में क्रिप्टो के जरिए भेजने का भी काम करते थे। साइबर सेल डीएसपी ज्योति शंकर ने कहा कि पूछताछ में नालंदा समेत करीब देश भर के 50 से ज्यादा फेसबुक पेज को हैक करने की बात को इन लोगों ने स्वीकार किया है। इतना ही नहीं इन दोनों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है। जिसमें पाकिस्तान से किए गए चैटिंग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनके पूरे नेटवर्क को खंगालने का भी काम किया जा रहा है।

नालंदा जिले के साइबर सेल डीएसपी ज्योति शंकर ने कहा कि जिले एक-एक व्यक्ति द्वारा 7 जनवरी को साइबर थाना बिहार शरीफ में फेसबुक पेज हैक कर लेने की मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद साइबर सेल के पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच में राजस्थान कनेक्शन सामने आया है। इसके बाद राजस्थान पुलिस से सहयोग मांगा गया। इतना ही नहीं उसका पता और फोटो भी भेजा गया, जिसके बाद राजस्थान एवं नालंदा की साइबर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चित्तौड़गढ़ से दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल भी बरामद किया है। और जब इनका मोबाइल खगाला गया तो पाकिस्तान कनेक्शन देख पुलिस दंग रह गई।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती