ताज़ा खबरेंविडियोज़

Elvish Yadav Snake Poison Supply : सांप का जहर सप्लाई कराने और तस्करी के आरोप लगने के बाद पहली बार सामने आए एल्विश यादव ने बताया आरोपों को बेबुनियाद

यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने में एल्विश का नाम लिया जा रहा है अब एल्विश पर जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है, उसमें गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.

दरअसल, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को अरेस्ट किया था उनसे जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने एल्विश का नाम लिया. इसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

Source : Zee News Instagram

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts