शेखपुरा न्यूज़

Jawahar Navoday Vidyalay: जेएनवी में प्रवेश हेतु 20 जनवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित

शेखपुरा। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु 20 जनवरी को यहां आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा का कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण आयोजित किए जाने हेतु गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। उधर इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है ।

Jawahar Navoday Vidyalay: जेएनवी में प्रवेश हेतु 20 जनवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित
4 परीक्षा केंद्रों पर 1714 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जिला मुख्यालय स्थित 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें रामाधीन महाविद्यालय, डीएम हाई स्कूल , मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय और अभ्यास मध्य विद्यालय शामिल है । कराचार मुक्त और साफ सुथरा परीक्षा आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आज केंद्रधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की बैठक में उपस्थित सभी केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में जिले के कुल 1714 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं ।

यह परीक्षा इन चारों केदो पर सवेरे 11:30 से दोपहर बाद 1:30 तक निर्धारित किया गया है। केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा में वीक्षकों की तैनाती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। वीक्षकों के परिवार के सदस्यों के परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें वीक्षण कार्य से अलग रखने की सलाह दी गई। है इसके अलावा ठंड को देखते हुए परीक्षा देने वाले छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा हॉल में प्रवेश के पूर्व सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आदि की जांच पड़ताल सही तरीके से कर लेने को कहा गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती