मनोरंजन

Jhanvi Kapoor New Dress Look : मुसीबत बनीं जान्हवी कपूर की ड्रेस, बार-बार संभालना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जहां भी जाती हैं मीडिया और ग्लैमर उनके पीछे-पीछे आता है। बात चाहे जान्हवी के जिम लुक की हो या फिर लाल रंग के सुर्ख गाउन की,एक्ट्रेस ये बात बखूबी जानती हैं कि कैसे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जाए। हालांकि फैंस को आकर्षित करने के चक्कर में जान्हवी कई बार ऐसे कपड़े पहन लेती हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ता है। पिछले दिनों पापा बोनी कपूर के साथ स्ट्रिप वाली ड्रेस पहनने की वजह से जान्हवी को लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी और अब खाना बनाते समय एक्ट्रेस के साथ ऐसा कुछ हुआ है जिसको देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रूक रही है।

दरअसल जान्हवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जान्हवी कपूर किचन में खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं। किचन में काम करते वक्त जान्हवी ने पीच कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस को कैरी किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है और हैवी ईयरिंग्स को कैरी किया है। वैसे तो जान्हवी की ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही है, लेकिन खाना बनाते समय वो बार-बार खिसक रही है।

जान्हवी कपूर का ये वीडियो स्टार वर्सेस फूड का बताया जा रहा है। स्टार वर्सेस फूड शो में खाना बनाते समय जान्हवी का ड्रेस बार-बार खिसक रहा था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। फूड शो के दौरान जान्हवी को इस तरह के कपड़े पहनता देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर तरह के ड्रेस की एक खास जगह होती है।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना