बिजनेसभारत की खबरें

Kokilaben Ambani Birthday : मां का जन्मदिन मनाने राजस्थान पहुंचा पूरा अंबानी परिवार, दुल्हन की तरह सजी श्रीनाथजी की हवेली

जानेमाने उद्योगिक घराने रिलायंस समूह की प्रमुख और श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड की उपाध्यक्षा कोकिला बेन अंबानी ने शनिवार को अपना 90वा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान वह नाथद्वारा स्थित पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली पहुंची। अपनी मां के 90वे जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूरी अंबानी परिवार नाथद्वारा पहुंचा।

शुक्रवार देर शाम कोकिलाबेन अपनी दोनों बेटी नीना कोठारी और दीप्ति सालगाओकर, छोटे बेटे अनिल अंबानी और बहू टीना अंबानी के साथ नाथद्वारा पहुंची। शनिवार सुबह विशेष विमान से मुकेश अंबानी नीता अंबानी भी पहुंचे। यहां मोती महल चौक में परिवार के खास सदस्यों एवं चिरंजीव विशाल बावा और तिलकायत परिवार के सदस्यों के साथ प्रभु के प्रसाद से मुंह मीठा करवा कर कोकिलाबेन का बर्थडे मनाया गया।

अंबानी परिवार का कोई भी शुभ काम हो वह इसी मंदिर से शुरू होता है। मुकेश अंबानी और उनके परिवार कई सालों से श्रीनाथजी मंदिर से जुड़ा है। सभी ने श्रीनाथजी मंदिर में डोल तिबारी एवं रतन चौक तक धराए प्रसाद के छप्पन भोग मनोरथ के दर्शन किए।

प्रसाद लेने के बाद सभी ने डोल तिबारी श्रीनाथजी एवं ठाकुर जी की गोद में विराजित निधि स्वरूप लाडले लालन जी के दर्शन किए। हुए फागोत्सव की गुलाल से भी सराबोर हो गए। तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने ठाकुर जी को लाड़ लड़ाते हुए आरती उतारी, तब तक अंबानी परिवार के सदस्य प्रभु के सम्मुख हाथ जोड़कर दर्शन करते रहे। कोकिला बेन ने ठाकुर जी के सम्मुख भेट अर्पित की।

श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया। इसके अलावा नगर के दामोदर स्टेडियम में स्थानीय लोगों के लिए एक विशेष भोज का भी आयोजन किया गया।
कोकिलाबेन के जन्मदिन के मौके पर 56 भोग मनोरथ अंबानी परिवार की तरफ से कराया गया। कोकिलाबेन ने श्रीजी प्रभु के प्रसाद ’सागर’ को केक के रूप में काटकर सभी को प्रसाद वितरित किया।

अंबानी परिवार द्वारा नाथद्वारा नगर और खमनोर ब्लॉक के 56 राजकीय विद्यालयों में 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया। अंबानी परिवार के आगमन पर नाथद्वारा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

मंदिर से बाहर आकर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश आदि ने कोकिलाबेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। फिर सभी मोती महल एवं लखलनजी बगीचा में पहुंचे। जहां स्वागत परंपरा अनुसार विशाल बावा ने सभी के सिर पर फेंटा बांध रजाई ओढाई व प्रसाद प्रदान किया। फिर सभी मेहमान वल्लभ विलास कॉटेज गए, जहां दोपहर का भोज रखा गया। भोजन के बाद सभी सदस्य अलग-अलग वाहनों से मुंबई जाने के लिए उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती