शेखपुरा न्यूज़

Korma thana: 730000 रूपये और अन्य आपत्ति जनक सामग्री सहित अंतरजिला गिरोह के 5 साइबर फ्रॉड शेखपुरा और बिहारशरीफ से गिरफ्तार

शेखपुरा। जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाड़े गांव के एक सेवानिवृत कर्मी विशुनदेव प्रसाद के बैंक खाते से 84 हजार रुपया उड़ाने के मामले में पुलिस ने शेखपुरा और बिहारशरीफ में बीती रात्रि छापामारी कर अंतरजिला साइबर फ्रॉड गिरोह के 5 बदमाशों को 7 लाख 30 रुपए सहित अन्य आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

Korma thana: 730000 रूपये और अन्य आपत्ति जनक सामग्री सहित अंतरजिला गिरोह के 5 साइबर फ्रॉड शेखपुरा और बिहारशरीफ से गिरफ्तार
अंतरजिला गिरोह के 5 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मामले की तकनीकी जांच करते हुए उद्भेदन किया। छापामारी के दौरान थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने सबसे पहले अरियरी थाना क्षेत्र के ऐफनी गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार की। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस ने शहर बंगाली पर मौहल्ला स्थित एक मकान से सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र सतीश कुमार, शहर के गोला रोड निवासी दिलीप कुमार के पुत्र विजय कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के पुरनकामा गांव निवासी सुबोध प्रसाद के दो जुड़वा पुत्र गौरव और सौरव को बिहार शरीफ से गिरफ्तार की।

सेवानिवृत कर्मी के बैंक खाता से 84000 रुपए उड़ाने के मामले में पुलिस सफलता हाथ लगी

गिरफ्तार गौरव और सौरव पढ़ाई करने के नाम पर बिहार शरीफ में किराए के मकान में रहकर साइबर ठगी का धंधा कर रहा था। उसके पास से 7 लाख 30 हजार रूपए ,एक लैपटॉप ,5 मोबाइल, कई बैंक पासबुक,आधार कार्ड ,एटीएम कार्ड सहित अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को जिला जन शिकायत कोषांग से सेवानिवृत कर्मी के एसबीआई बैंक , शेखपुरा के खाते से रुपयों की अवैध निकासी कर लिए जाने की एक शिकायत मिली। शिकायत की जांच तकनीकी तरीके से किए जाने के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गण शेखपुरा शहर के बंगाली पर और बिहारशरीफ में किराए के मकान में रहकर ये धंधा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शहर के बंगाली पर मौहल्ला स्थित मकान का मालिक भी इस धंधे में संलिप्त पाया गया। जो कि गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी हेतु भी छापामारी की जा रही है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती