शेखपुरा न्यूज़

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को कई कार्यक्रम आयोजित

शेखपुरा।मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिलें में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के क्रम में सोमवार को जिला एवं प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बुनियाद केंद्र में अभिजीत सोनल ,सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा दिव्यांग एवं वृद्धजनों के साथ बैठक कर उन्हे मतदान के महत्व पर संबोधित किया । साथ ही चुनाव में मतदान केंद्र पर उन्हे मिलने वाली विशेष सुविधाएं जैसे व्हील चेयर,सहायक दल आदि की भी विस्तृत जानकारी उनके द्वारा प्रदान की गई।

अंत में सभी के द्वारा स्वयं मतदान करने एवं अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटकुसुम्भा की अध्यक्षता में जीविका दीदीयों के साथ मतदाता जागरुकता हेतु रैली निकाली गयी। इस क्रम में घर-घर जाकर आमजनों को अपना मताधिकार के प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मो॰ एजाज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,घाटकुसुंभा द्वारा सभी मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित करने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। वैसे सभी पात्र व्यक्ति जिन्होंने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में नही दर्ज कराया है, वे अभी भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

सभी लोग भयमुक्त वातावरण में बिना किसी लोभ के अपना मताधिकार का प्रयोग करें एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे।अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरबीघा एवं विनय कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में सफाई गाड़ी में ऑडियो क्लिप के माध्यम से आमजनो को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरुक किया जा रहा है। शीघ्र ही इस तरह के प्रचार-प्रसार गाड़ी के माध्यम से अन्य प्रखंडों में कराने का निर्देश संजय कुमार उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती