शेखपुरा न्यूज़

sheikhpura news : कई विद्यालयों ने नहीं जमा किया,शिक्षक-छात्र ब्योरा

शेखपुरा।स्कूल से जुड़े ब्योरा शिक्षा विभाग के पास जमा करने में जिला के कई प्राइवेट विद्यालय आनाकानी कर रहे हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा 25 जनवरी को जारी अल्टीमेटम की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी तीन दर्जन से अधिक विद्यालय अपना ब्योरा जमा नहीं किया है। ब्योरा जमा नहीं करने वाले विद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर के फार्म के विद्यालय भी शामिल हैं। इस बाबत शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शास्त्री ने बताया सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों को प्रत्येक वर्ष अपना यू-डायस भरना पड़ता है। इसमें स्कूलों के शिक्षकों के साथ वहां नामांकित विद्यार्थियों का भी पूरा ब्योरा देना पड़ता है। यह काम अक्टूबर महीने से ही चल रहा है। इसमें पांच दर्जन से अधिक प्राइवेट विद्यालय 25 जनवरी तक अपना ब्योरा जमा नहीं किया था।

25 जनवरी को पत्र जारी करके दो दिनों के भीतर यू-डायस (ब्योरा) जमा करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद कुछ विद्यालयों ने अपना ब्योरा जमा किया,मगर तीन दर्जन विद्यालय अभी तक जमा नहीं किया है। इस ब्योरे में उन विद्यार्थियों की भी जानकारी मांगी गई है,जिनका नामांकन निर्धन छात्र के रूप में किया गया है और जिनके शुल्क का भुगतान सरकार को करना है। बताया गया निर्धन श्रेणी के 25 प्रतिशत विद्यार्थिय के शुल्क का भुगतान सरकार करती है। इनसे विद्यालय को शुल्क नहीं लेना है।

आशंका जताई जाती है,इन।निर्धन छात्रों के शुल्क माफी के नाम पर कुछ विद्यालय दोहरी वसूली करते हैं। इसका पूरा ब्योरा मिलने पर जांच की जा सकती है। शिक्षकों के नाम पर भी गड़बड़ी की आशंका है। प्रशिक्षित शिक्षकों के नाम दर्ज करके गैर प्रशिक्षितों से पढ़ाई कराने की भी आशंका है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती