शेखपुरा न्यूज़

MLA Vijay Samrat: 7700000 रुपए की लागत से निर्मित सड़क का विधायक ने किया विधिवत उद्घाटन, ग्रामीणों के बीच सड़क बनने पर छाई खुशियां

शेखपुरा। शुक्रवार को जिले के घाट कुसुंभा प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग, शेखपुरा के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत औरैया मोड़ महादलित टोला से औरैया चौहान टोला तक 77.726 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क का विधिवत उद्धघाटन शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट द्वारा किया।

7700000 रुपए की लागत से निर्मित सड़क का विधायक ने किया विधिवत उद्घाटन, ग्रामीणों के बीच सड़क बनने पर छाई खुशियां
समारोह को संबोधित करते विधायक विजय सम्राट

उद्घाटन समारोह को संबिधित करते हुए विधायक ने कहा कि कई दशकों से इस महादलित और अति पिछड़े वर्ग के टोला को पक्की सड़क से नही जोड़ा गया था। सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के बाद सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से लगभग 10 हजार की आबादी वाले इस इलाके के लोगो को यातायात में सुविधा मिल सकेगी। साथ ही सीमावर्ती नालंदा जिले के सरमेरा तथा शेखपुरा जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में सड़क सुविधा नितांत जरूरी है।

इस कार्यक्रम में सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग अनिल कुमार , कनीय अभियंता पंकज कुमार, जिला राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह , सीपीआई जिला सचिव प्रभात पांडेय, विजय कुमार विजय कुमार, गुलेशर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव, जिलाध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ सोनू साव सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस सड़क का दशकों बाद निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही थी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती