शेखपुरा न्यूज़

पूर्व सरपंच के साथ मारपीट के मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे पिता -पुत्र गिरफ्तार

शेखपुरा / अरियरी। एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देशों के आलोक में अरियरी थाना पुलिस ने लंबे अरसे से एक मामले में फरार चल रहे आरोपी पिता – पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजवंशी ने किया। गिरफ्तार दोनो फरार आरोपियों में हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव निवासी रविंद्र महतो तथा उनका पुत्र राजीव कुमार शामिल है। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 3015 में मुहर्रम त्योहार के दौरान घटित मारपीट की घटना में हुसैनाबाद के भूतपूर्व सरपंच घायल हो गए थे।

घटना के संबंध में पूर्व सरपंच द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में गिरफ्तार पिता और पुत्र के अलावा अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार पिता और पुत्र को बाद में कड़ी पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया।

इस बाबत एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि लंबे अरसे से कुल 6 फरारियों की गिरफ्तारी विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई है। जिसमे नगर थाना क्षेत्र के कमासी गांव से मोहन मिस्त्री और मोतीलाल महतो,कसार थाना के वरुणा गांव से मुकेश कुमार सिंह तथा बरबीघा थाना क्षेत्र के बभन बीघा गांव से अविनाश सिंह के पुत्र व फरारी सिंटू कुमार का नाम शामिल है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती