शेखपुरा न्यूज़

National Taekwondo: 67वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शेखपुरा के हरफनमौला ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिजीत आनंद ने बिहार को दिलाया काँस्य पदक

शेखपुरा।बेतुल में चल रही 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शेखपुरा के हरफनमौला ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिजीत आनंद ने अंडर 19 बालक आयु वर्ग के अंडर -78 किलोग्राम भारवर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार के लिए कांस्य पदक जीतकर शेखपुरा वासियों को गौरवान्वित किया ।

National Taekwondo: 67वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शेखपुरा के हरफनमौला ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिजीत आनंद ने बिहार को दिलाया काँस्य पदक
कोच के साथ विजय मुद्रा में अभिजीत आनंद

बता दें कि यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप गत 31 दिसंबर से शुरू होकर आज देर शाम। तक चलेगा।इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव -सह – अंतर राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिजीत आनंद के पिता बबलू कुमार, जो एक किराना की दूकान मेहुस मोड़ के पास चलाते है । इनकी माता – रिंकी देवी एक गृहनी है। जबकि ये सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव के मूल निवासी है lअभिजीत आनंद की इससे पहले अबतक की उपलब्धियां शानदार रही है। इसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2018 से 2023 तक लगातार स्वर्ण पदक एवं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता – 2023 (सिमोगा बेंगलुरु ) ,राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022-2023 दिल्ली (कांस्य पदक) हासिल कर चुका है।

इस जीत का श्रेय जिला ताइक्वांडो संघ के कोच अमर कुमार और कुंदन कुमार को जाता है l अमर कुमार वर्तमान में अंडर 14 बालक / बालिका आयु वर्ग के बिहार टीम मैनेजर का कार्य भार मिला है और खुशबू कुमारी को 17 बालिका बर्ग में कोच का कार्य भार मिला है l अभिजीत के कोच बताते है कि अभिजीत काफी अनुशासित खिलाड़ी रहा है और यह पदक इसी का परिणाम है। इस मौके पर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव -सह – अंतर राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी अर्चना कुमारी शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनीषा कुमारी व, कोषाध्यक्ष रामशंकर कुमार, इस जीत पर सभी जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ी उत्साहित है ।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती