मनोरंजन

Ramayana Renu Khanolkar : जानिए रामानंद सागर की रामायण में किसने किया था सूर्पनखा का रोल? इसके बाद लोग करने लगे थे इनसे नफरत

रामायण में सूर्पनखा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू खानोलकर को इस किरदार ने खूब पहचान दिलाई थी. लेकिन इसी किरदार ने लोगों को इनसे नफरत करने पर भी मजबूर कर दिया था। रेनू ने इस किरदार में जान फूंक दी थी।उनकी राक्षसी हंसी वाला यह किरदार लोगों को खूब पसंद भी आ रहा था.

डायरेक्टर रामानंद सागर की 1987 में रिलीज हुए सीरियल ने पूरे देश में धूम मचा दी थी. इस सीरियल को लोगों ने खूब प्यार दिया था। सीरियल के किरदार लोगों के दिलों में इस कदर बस गए थे कि लोगों को इनमें सच के भगवान भी दिखने लगे थे लेकिन इस रामायण में कुछ किरदार ऐसे भी थे जिनकी वजह से लोग उन्हें नफरत भरी निगाहों से देखने लगे थे। इसी में एक किरदार था जिसने राम और रावण के युद्ध की शुरुआत करवाई थी।

ये किरदार था सूर्पणखा का. इस किरदार को एक्ट्रेस ‘रेणु खानोलकर’ (renu khanolkar) ने प्ले किया था. रेणु खानोलकर ने इस किरदार को शानदार अंदाज में निभाया था. इतना ही नहीं रेणु खानोलकर को इस किरदार के लिए असल जिंदगी में भी खूब नफरत झेलनी पड़ी. पर्दे पर रेणु की एक्टिंग इतनी सच्ची थी कि उन्हें असल जिंदगी में भी लोग नफरत करने लगे थे.

रेणु खानोलकर जब 20 साल की थीं तो यह एक्ट्रेस बनने का सपना देखती रहती थी लेकिन उनके पिता उनके एक्ट्रेस बनने के खिलाफ थे लेकिन रेनू अपने सपने को लेकर काफी सीरियस थी। इसी को लेकर उन्होंने 20 साल की उम्र में ही भाग कर मुंबई आ गई थी।यहां रेनू ने एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली. साथ ही थियेटर भी करने लगीं. इसी दौरान जब एक प्ले में रेनू रोल कर रही थी। तभी वहां ऑडियंस में बैठे रामानंद सागर को रेनू पसंद आ गई थी इसके बाद रेनू को रामानंद ने अपने घर ऑडिशन के लिए बुलाया था।

एक इंटरव्यू में रेणु बताती हैं, ‘मैं रामानंद सागर के घर गई तो उन्होंने मुझे राक्षसी हंसी हंसने के लिए कहा. मैंने अच्छे से किया और उन्होंने मुझे सूर्पणखा के किरदार में सिलेक्ट कर लिया. इसके बाद हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी. गुजरात के एक गांव में हमारे सीन शूट हुए.’ रेणु को इस किरदार ने काफी पहचान दिलाई.

आपको बता दे की रेनू ने रामायण में सूर्पनखा का किरदार इतनी शिद्दत से किया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में विलेन समझने लगे थे।रेनू ने बताया कि असल जिंदगी में लोग मुझसे नफरत करते थे हालांकि इस सीरियल में उन्हें काफी पहचान भी मिली और उनकी एक्टिंग भी काफी दमदार थी। एक्टिंग के बाद उन्हें फिल्में भी मिले लेकिन कुछ सालों बाद ही रेनू ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। अब वह राजनीति की दुनिया में सक्रिय है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती