शेखपुरा न्यूज़

Sanjay Gandhi Mahila College: महिला कॉलेज प्रांगण में समारोह पूर्वक पूर्व सांसद तथा कॉलेज के संस्थापक रहे स्व राजो सिंह की मूर्ति का विधिवत अनावरण

शेखपुरा। मुंगेर विश्व विद्यालय अंतर्गत पड़ने वाले जिले के संजय गांधी महिला कॉलेज प्रांगण में मंगलवार को समारोह पूर्वक कांग्रेस के पूर्व सांसद तथा कॉलेज के संस्थापक रहे स्व राजो सिंह की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया।

Sanjay Gandhi Mahila College: महिला कॉलेज प्रांगण में समारोह पूर्वक पूर्व सांसद तथा कॉलेज के संस्थापक रहे स्व राजो सिंह की मूर्ति का विधिवत अनावरण
फोटो -2 पूर्व सांसद की मूर्ति का अनावरण करती कुलपति डॉ श्यामा राय

मुंगेर विश्व विद्यालय मुंगेर की कुलपति प्रो ( डॉ) श्यामा राय ने की। इस मौके बीआरए विश्व विद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व कुलपति डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह ,कॉलेज के सचिव ऑर क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट ,कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष अंजेश कुमार अतिथि के रूप में मौजूद थे। इनके अलावा शेखपुरा के पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ,मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम , आर डी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ,प्रो सुधीर कुमार,विश्व विद्यालय प्रतिनिधि प्रो अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार ने किया। जबकि मंच संचालन कॉलेज के व्याख्याता प्रो रामाधार प्रसाद ने की।इस मौके पर कॉलेज के जर्जर भवन हेतु 21 लाख 60 हजार रुपए की राशि से जीर्णोद्धार कार्य का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। समारोह की शुरुआत बालिकाओं के स्वागत गान से किया गया। कॉलेज के शिक्षकों ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए हुए वक्ताओं ने इस कॉलेज के संस्थापक रहे पूर्व सांसद को महामानव बताया।

जिन्होंने शेखपुरा जिला में शिक्षा के विकास की कड़ी में बालिकाओं के लिए एक महिला कॉलेज के अलावा दर्जनों शिक्षण संस्थानों की स्थापना की। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि आज हमलोगो स्व सिंह के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से बेटियो के प्रति उदारवादी बनने की अपील की। ताकि बेटियां घर की चौखट से निकलकर उड़ान भर सके।उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को आश्वासन दिया कि कॉलेज की जरूरतो पूरा किया जाएगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती