शेखपुरा न्यूज़

Filariasis Eradication Campaign: 17 दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का सिविल सर्जन ने किया विधिवत शुभारंभ, 690000 लोगो को दवा खिलाने का लक्ष्य

शेखपुरा। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय आईडीए राउंड का मंगलवार के दिन सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ने दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत आज से अगले 17 दिनो तक जिले में 2 वर्ष आयु से अधिक उम्र के सभी लोगो को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाई जाएगी।

Filariasis Eradication Campaign: 17 दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का सिविल सर्जन ने किया विधिवत शुभारंभ, 690000 लोगो को दवा खिलाने का लक्ष्य
फोटो -1 दीप जलाकर उद्घाटन करते सिविल सर्जन

शुभारंभ के मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक मो नौशाद आलम , डॉ प्रिय रंजन , डॉ फैसल अरसद,सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह सबसे पहले खुद इसकी दवा खाने के बाद लोगो से इस रोग के उन्मूलन हेतु हरहाल में दवा का सेवन करने की अपील की। इसी मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल से फाइलेरिया उन्मूलन के 6 रथों को हरी झंडी दिखा कर विदा किया।

सिविल सर्जन ने बताया कि एक अभियान के दौरान जिले के कुल 6 लाख 90 हजार लोगो को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 2 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को दवा की 2 टिकिया तथा 5 वर्ष आयु से अधिक उम्र के सभी लोगो को 3 टिकिया खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष इस जिले में नाइट ब्लड सर्वे के दौरान फाइलेरिया रोग से 86लोग आक्रांत पाए गए थे। लेकिन इस साल अब तक महज 46 लोग ही इस रोग से ग्रसित पाए गए।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया कि बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि सभी लोग साल में कम से कम एक बार एमडीए/आईडीए राउंड के दौरान निश्चित रूप से दवा का सेवन करें। फाइलेरिया कि दवाई का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। बावजूद इसके यह आवश्यक है कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही दवाई का सेवन करें। उन्होंने बताया कि जब से जिला में एमडीए राउंड शुरू हुआ है तब से तब से फाइलेरिया के केस में बहुत ही कमी आई है। आईडीए राउंड के शुरू होने के बाद स्थिति में और भी ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती