क्रिकेटभारत की खबरें

Sobhana Asha 5 Wicket : शोभना आशा ने रचा इतिहास, WPL में कोई भी इंडियन नहीं कर पाया यह कारनामा

वुमेस प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती दोनों मैच बेहद रोमांचक रहे। दोनों मुकाबलों में नतीजा आखिरी गेंद पर आया। स्मृति मधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने सीजन की शुरुआत जीत से की है। आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए WPL 2024 के दूसरे मैच में यूपी वैरियेंस को आखिरी गेंद पर दो रन से हराया। इससे पहले उद्घाटन मैच में भी नतीजा आखिरी गेंद पर निकला था।

उस मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था। आरसीबी की जीत की नायिका लेग स्पिनर शोभना आशा रही जिन्होंने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शोभना आशा लीग के इतिहास में इतिहास में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय बन गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से रखे गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स टीम 7 विकेट पर 155 रन ही बना सके। आरसीबी की लेग स्पिनर शोभना आशा ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख अपनी तरफ पलट दिया। यूपी की तरफ से ग्रेस हैरीस ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। जबकि श्वेता सेहरावत 31 रन बनाकर पवेलियन लौटी। तालिया मैक्ग्रा ने 22 रन का योगदान दिया।

मुकाबले में उस समय रोमांच आया जब युपी वॉरियर्स को जीत के लिए चार गेंद पर 9 रन की जरूरत थी। जबकि सुपर ओवर के लिए 8 रन बनाने थे। हालांकि आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर दीप्ति शर्मा ने चौका जड़कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। आखिरी गेंद पर युपी को पांच रन चाहिए थे लेकिन मोलिक्स के इस गेंद पर दीप्ति दो रन ही बना सकी और आरसीबी मुकाबला दो रन से जीत गया।

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और सब्बीनेनी मेघना की सही समय पर खेली गई अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए। मेघना ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान 7 चौंके और एक छक्का मारा जबकि रिचा के 37 गेंद के पारी में 12 चौंके जड़ें थे।इन दोनों ने जब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभाई जब टीम ने बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गवा दिए।

शोभना आशा को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया, जब वह इस अवार्ड को लेने पहुंची तो उनकी आंखें नम थी।

केरल की शोभना आशा के लिए डब्ल्यूपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने खेले गए पांच मुकाबले में 28.40 की औसत और 8.35 के इकोनॉमी के साथ मात्र पांच विकेट चटकाए थे, मगर इस सीजन के पहले ही मैच में वह पांच विकेट झटक चुकी है। शोभना आशा को आरसीबी ने 10 लख रुपए के बेस प्राइज में खरीदा था।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती