शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura – Puraina – Ghat Kusumbha: पेय जलापूर्ति कई दिनों से बाधित रहने के कारण स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग को 4 घंटे तक जाम रखा

शेखपुरा /घाटकुसुंभा। सदर प्रखंड के महादेवनगर मुहल्ले में पेय जलापूर्ति कई दिनों से बाधित रहने के कारण स्थानीय लोगों ने शेखपुरा – पुरैना – घाट कुसुंभा मुख्य सड़क मार्ग को 4 घंटे तक जाम रखा ।

Sheikhpura - Puraina - Ghat Kusumbha: पेय जलापूर्ति कई दिनों से बाधित रहने के कारण स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग को 4 घंटे तक जाम रखा
सड़क जाम करते आक्रोशित नागरिक गण

सड़क जाम होने से आवागमन काफी प्रभावित हुआ। जिसमें गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई एवं छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाई करने के लिए कोचिंग जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों के कहने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए जाने की छूट दी गई । बांस लगाकर बाल्टी तसला पानी लाने के सामानों से सङक को जाम रखा । 4 घंटे तक सङक जाम की जानकारी प्रशासन को मिली तब नगर थाने से आकर पुलिस प्रशासन के द्वारा समझा बुझा कर जाम को हटाया गया। तब जाकर लोग अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सके।

स्थानीय जाम करने वाले लोग सरयु चौधरी , लंबू दास , अजय राम , उमेश राम , अवधेश राम , भोला मांझी , रामसेवक राम , भुना राम बलराम राम,सिंघेश्वर, शंभू एवं शंभु मोदी ने बताया की सप्लाई बोरिंग का मोटर बहुत दिनों से जला हुआ है। जिसकी जानकारी लिखित रूप में पीएचईडी विभाग को दे दिया गया है। फिर भी जले मोटर को हटा कर नया मोटर को नहीं लगाए जाने से हम लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती