शेखपुरा न्यूज़

Lok Sabha Elections: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

शेखपुरा। सोमवार को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से चुनाव की तैयारियों के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया

Lok Sabha Elections: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बैठक में डीएम सहित अन्य

नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जन-जागरूकता के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालयों में पदाधिकारीगण द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक एवं फलैक्स के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आई॰सी॰डी॰एस एवं जीविका समूह के द्वारा भी गतिविधियों को आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त अनुमंडल कार्यालय में ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शनी केंद्र बनाया गया है। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन किया जा रहा है एवं सभी कार्यालयों से कार्मिकों की विवरणी प्राप्त कर अपलोड किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आवश्यक सामग्रियों की सूची् तैयार कर आवश्यकताओं का आकलन करने, आर्म्स कोषांग के नोडल पदाधिकारी को जिला के सभी लाइसेंस धारी अस्त्र का सत्यापन की कार्रवाई करने, दिवांगजनों के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर रेलिंग सहित रैम्प, शौचालय की व्यवस्था, निःशुल्क व्हील चेयर की व्यवस्था, दृष्टि वाधित पी॰डब्लू॰डी॰ निर्वाचकों के लिए ब्रेल-लिपि मतदाता पर्ची एवं ईपिक की व्यवस्था करने, संवेदन/अति संवेदनशील मतदान केंद्र के आधार पर अद्धसैनिक बल का आकलन करने के साथ ही उनके आवासन स्थल को चिन्हित करने, मतपत्र /पोस्टल बैलेट पेपर की आवश्यकता का आकलन करने, ई॰वी॰एम॰/भी॰भी॰पैट॰ सहित निर्वाचन का प्रशिक्षण देने के लिए जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के रुप में आवश्यकतानुसार प्रशिक्षकों को तैयार करने का निदेश दिया गया। इस बैठक में एडीएम, विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा एवं बरबीघा के निर्वाची पदाधिकारी सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती