शेखपुरा न्यूज़

Lok Sabha Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच जिला में जमुई और नवादा लोकसभा सीट का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न , 47 प्रतिशत पूरे जिले में हुआ मतदान

शेखपुरा। कड़ी सुरक्षा के बीच जिला में जमुई और नवादा लोकसभा सीट का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। हालाकि जिले में कोई भी स्वतंत्र लोकसभा सीट नहीं है ।लेकिन यहां मतदाताओं ने उत्साह के साथ जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए क्रमश शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर इनके किस्मत को ईवीएम में बंद कर दिया। चुनाव का मतदान शुरू होते ही जिले के आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम में उत्पन्न गड़बड़ी के कारण विलंब से मतदान शुरू हुआ।

Lok Sabha Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच जिला में जमुई और नवादा लोकसभा सीट का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न , 47 प्रतिशत पूरे जिले में हुआ मतदान
47 प्रतिशत पूरे जिले में हुआ मतदान

हालांकि ईवीएम में आई गड़बड़ियों को जल्द दुरुस्त कर दिया गया। उधर बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर गांव के मतदाताओं ने मतदान केंद्र गांव से 2 किलो मीटर दूर बनाए जाने के कारण मतदान का वहिस्कार किया। गौरतलब है कि नवादा संसदीय क्षेत्र से इस बार के लोकसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि जमुई संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशियों की संख्या सात है। जमुई संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास, लोजपा रामविलास के अरुण भारती, बहुजन समाज पार्टी के सकल देवदास, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी के जगदीश प्रसाद, राष्ट्रीय जनता जन संभावना पार्टी के श्रवण कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट के संतोष कुमार दास तथा निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष पासवान शामिल है।

वही नवादा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के रंजीत कुमार, भारतीय जनता पार्टी के विवेक ठाकुर, राष्ट्रीय जनता दल के श्रवण कुमार कुशवाहा, भारत जनजागरण दल के आनंद कुमार वर्मा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के गेनौरी पंडित, भागीदार पार्टी से गौतम कुमार बबलू, निर्दलीय गुंजन कुमार और विनोद यादव है। इन सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ एक नोटा को भी मतदान में शामिल है । जिले के कुल 530 मतदान केदो है जिसमें से शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के 282 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के 248 मतदान केंद्र है।चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केदो को दुल्हन की तरह सजाया गया था। यहां आने वाले सभी मतदाताओं के लिए अन्य मतदान केदो की तरह पेयजल शौचालय बिजली शेड के साथ-साथ गुब्बारे से बना तोरण द्वार और लाल हरे कारपेट बिछाए गए थे। मॉडल मतदान केंद्र पर वोट डालने आने वाले सभी महिलाओं को चूड़ी देकर प्रोत्साहित किया गया। जबकि पुरुषमतदाताओं को एक-एक टोपी पहनाई गई।

चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा इस बार मतदान केदो पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। भीष्ण गर्मी और उष्ण लहर के बीच जिले के सभी 530 मतदान केदो पर उत्साह के साथ मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। 530 मतदान केदो में से 282 मतदान केंद्र शेखपुरा विधानसभा के जमुई संसदीय क्षेत्र और 248 मतदान केंद्र बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए वोट डाले। भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में मतदाता सवेरे 7 बजे के पूर्व से ही मतदान केदो के सामने पंक्तिबद्ध होना शुरू हो गए थे ।बीच में दोपहर के समय तेज उष्ण लहर और तेज पछुआ हवा के बीच मतदान की गति कुछ धीमी देखी गई।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती