शेखपुरा न्यूज़

जानलेवा हमले के मामले में लंबे अरसे से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य अभी भी है फरार

शेखपुरा। गुप्त सूचना के आधार पर जिले के केवटी ओपी पुलिस ने डेलहवा गांव में छापामारी कर जानलेवा हमले के मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार फरार आरोपी गांव के स्व जगन्नाथ सिंह का पुत्र उदय सिंह बताया गया है। वर्ष 2013 में गिरफ्तार फरार आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

जिसके आलोक में 3 लोगो के विरुद्ध बरबीघा थाना में धारा 307 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में तीनो आरोपी दस वर्षों से फरार चल रहे थे। छापामारी का नेतृत्व केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने किया। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण कुछ दिन पहले कोर्ट ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की करवाई करने के पहले इनके घरों के दरवाजों पर इश्तेहार चिपकाया था।

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मामले का फरार आरोपी अपने घर में ही छुपकर रह रहा है। सूचना मिलने के बाद उसके घर की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा गया। इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तार फरार आरोपी को कड़ी पुलिस निगरानी में जेल भेज दिया गया।उधर ओपी पुलिस ने डीह मकनपुर गांव में छापामारी कर सड़क दुर्घटना के मामले में फरार चल रहे वाहन के चालक तथा सुरेश महतो के पुत्र प्रमोद महतो को भी गिरफ्तार कर ली।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती