शेखपुरा आस-पास

40 लाख रुपए की लागत से देवी महारानी का बनेगा भव्य मंदिर ,वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन,भूमि पूजन में अयोध्या से पहुंचे विद्वान साधु संत

शेखपुरा / अरियरी। जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत बरसा गांव में माता महारानी के भव्य मंदिर बनाने का काम को विधिवत शुरू कर दिया गया है । 40 लाख रुपए की लागत से यहां माता महारानी स्थान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को मंदिर निर्माण को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया गया।इसकी जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष उमेश सिंह, ग्रामीण अभिनंदन कुमार ने बताया कि गांव वालों के द्वारा आपसी जन सहयोग से भव्य महारानी मंदिर निर्माण पर 40 लख रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।

यहां प्रसिद्ध महारानी का भव्य मंदिर निर्माण कराया जाएगा । मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन का काम अयोध्या से आए विद्वान संत ध्रुव शरण महाराज एवं अन्य विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा ढोल बाजे और भजन कीर्तन के बीच वैदिक विधि विधान के साथ किया गया। मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य 6 महीने का रखा गया है।

इसके लिए देश के नामी गिरामी और कुशल मंदिर निर्माण कारीगरों के द्वारा मंदिर निर्माण का काम शुरू किया गया है। बताया कि गांव वालों में इस मंदिर के प्रति काफी आस्था है। इसी वजह से सभी ने सहयोग करके इस मंदिर के निर्माण का श्री गणेश किया है। मौके पर कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, सचिव विनोद सिंह सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती