शेखपुरा न्यूज़

Agricultural Mechanization Scheme: 106 किसानों का लॉटरी के माध्यम से परमिट निर्गत करने हेतु चयन

शेखपुरा। मंगलवार को कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत परमिट निर्गत करने हेतु द्वितीय लॉटरी एवं जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्रा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक आदि की उपस्थिति में सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के लॉगिन आई डी से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप आवेदक का चयन कर स्वीकृति पत्र जिला पदाधिकारी द्वारा नामित वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी की उपस्थिति में निर्गत किया गया।

Agricultural Mechanization Scheme: 106 किसानों का लॉटरी के माध्यम से परमिट निर्गत करने हेतु चयन
कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत जिला स्तर पर ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से परमिट निर्गत करने का प्रावधान है। जिसके तहत 03 योजनाओं के अंतर्गत अलग अलग कोटि में जिला के कुल 106 लाभुक किसानों को लॉटरी के माध्यम से चयनित किया गया। जिसपर कुल अनुदान की राशि 29 लाख 80 हजार 750 रूपये है। निर्गत किये गये। स्वीकृति पत्र की सूचना संबंधित किसानों को एस॰एम॰एस॰ के माध्यम से भेजा जाएगा तथा कृषि कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी इसे देखा जा सकता है। कृषि यंत्रों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं किसानों के यंत्र क्रय की सुविधा हेतु प्रत्येक जिले में कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किये जाने का प्रावधान है। इसके लिए 22 जनवरी से 24 जनवरी तक जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले का भी आयोजन किया जायेगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती