टीवी शो & सीरियलमनोरंजनविडियोज़

Anupama Episode Update : मालती देवी बेटे-बहू का तोड़ेगी घर! सासूमां के इरादों को भांपेगी अनुपमा, फैंस कहेंगे- यही बाकी था

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा के समर की मौत के बाद दर्शक खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इसका अंदाजा टीआरपी लिस्ट में टॉप करने वाले सीरियल का तीसरे नंबर पर रहना है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स सीरियल की कहानी कपाड़िया फैमिली पर टिकी रहने वाली है. जहां सास बहू का ड्रामा फैंस को देखने को मिलेगा. हालांकि यह ट्विस्ट फैंस को पसंद आएगा यहां नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.

हाल ही के एपिसोड में मालती देवी की कपाड़िया हाउस में एंट्री हुई है, जो कि अनुज की मां हैं. हालांकि वह बेटे के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन गुरुमां को अनुपमा का कपाड़िया फैमिली और अनुज पर राज करना पसंद आता नहीं दिख रहा है क्योंकि वह शाह परिवार पर ध्यान देती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं काव्या की गोदभराई का फंक्शन कपाड़िया हाउस में होना भी मालकी देवी को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है. इसके चलते अब वह अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा किंजल और तोशु को विदेश नहीं जाने के लिए कहती है. लेकिन किंजल कहती है हमें जाना होगा. बा खूब रोती है और कहती है कि वे अब अनुपमा के लिए जी रहे हैं. दूसरी तरफ अनुपमा अपने परिवार के लिए प्रार्थना करती है. मालती देवी आरती की थाली लेकर आती है. अनुपमा उससे कहती है कि आरती की थाली हमेशा एक होती है. इससे गुरुमां फिर चिढ़ जाती हैं. 

इसके अलावा आप देखेंगे कि गुरुमां मालती देवी, अनुपमा का शाह फैमिली के करीब रहना खास पसंद नहीं आएगा और वह अनुज के कान भरना शुरु करेगी. लेकिन अनुपमा को अपनी सासूमां की हरकतों की भनक लग जाएगी और वह अपने अंदाज में सबक सिखाने की ठानेगी. 

Source : ndtv

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts