शेखपुरा न्यूज़

Ariyari thana: पत्नी की मौत के गम में शराब पी ली , नशे की हालत में हुआ गिरफ्तार,गत 7 दिसंबर को बिजली का करंट लगने से पत्नी की हुई थी मौत

अरियरी। मुझे पीने का शौक नहीं , पीता हूं गम भूलाने को जैसा एक गीत एक गिरफ्तार शराबी के साथ देखने और सुनने को मिला। हालांकि उक्त शराबी को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर शेखपुरा कोर्ट भेज दी। इस कड़ी में जिले के कसार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शेखपुरा – ससबहना मुख्य सड़क मार्ग पर खेदुआ मोड के समीप एक वाहन पर सवार एक 55 वर्षीय प्रौढ़ को शराब के नशे में धुत्त होने के कारण गिरफ्तार कर ली।

Ariyari thana: पत्नी की मौत के गम में शराब पी ली , नशे की हालत में हुआ गिरफ्तार,गत 7 दिसंबर को बिजली का करंट लगने से पत्नी की हुई थी मौत
गिरफ्तार शराबी

गिरफ्तार शराबी की पहचान अरियरी प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी स्व मुनेश्वर चौहान के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के क्रम में शराबी द्वारा अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। चेकिंग अभियान का नेतृत्व कसार थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान शराबी को अत्याधिक नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराबी झारखंड के धनबाद स्थित कोयला खदान में कार्यरत है। इसकी 50 वर्षीय पत्नी गिरिजा देवी की मौत गत 7 दिसंबर की शाम गांव में बिजली करंट लगने से हो गई थी।

जब महिला खेत से काम करके घर वापस लौट रही थी।तभी रास्ते में टूटे बिजली के करंट युक्त तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई थी। जिसकी मौत इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई थी। घटना के समय गिरफ्तार पति धनबाद में था। पत्नी की मौत की खबर सुनकर यह गांव आया और तबसे यही है। इसी क्रम में यह शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ। उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से यह शराब का सेवन बराबर करने लगा है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती