ताज़ा खबरें

Ayushman Scheme : Ration कार्ड हो रहे निरस्त, आयुष्मान योजना से बुजुर्ग हो रहे हैं वंचित, फिंगरप्रिंट की नहीं हो रही पहचान

जिला पूर्ति कार्यालय की तरफ से जिन बुजुर्गों के पूर्व में राशन कार्ड बनाए गए हैं, उनकी बायोमेट्रिक पहचान न मिलने से राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। जिसके कारण से बुजुर्ग आयुष्मान योजना का फायदा भी नहीं उठा पा रहे हैं। आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड की बाध्यता खत्म करने की मांग बुजुर्ग कर रहे हैं।

आयुष्मान योजना की पात्रता में शामिल होने के लिए राशन कार्ड का अपडेट होना जरूरी है। पर जिन बुजुर्गों के पूर्व में राशन कार्ड बनाए गए थे उनके सरकारी राशन की दुकानों में बायोमेट्रिक पहचान नहीं होने से राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। जिसके कारण से बुजुर्ग आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ओगल भट्टा निवासी ने बताया कि राशन कार्ड निरस्त होने से आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। राशन की दुकान में बायोमैट्रिक पहचान नहीं होने से राशन कार्ड को निरस्त किया गया है।

बालवाला निवासी का कहना है कि सरकारी राशन की दुकान में कई बार बायोमेट्रिक पहचान देने के कोशिश किए गए पर कुछ नहीं हो पाया। जिसके कारण से राशन कार्ड निरस्त हो गया। आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड जरूरी है।

डालनवाला निवासी कहते हैं कि आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हो पा रही हूं। राशन कार्ड की बाध्यता खत्म की जानी चाहिए। रायपुर निवासी ने बताया ससुर का राशन कार्ड पहले बनाया गया था लेकिन अब राशन कार्ड निरस्त हो गया है।

बायोमेट्रिक में फिंगरप्रिंट नहीं आ रहा हैं। इलाज करवाना है, पर आयुष्मान कार्ड बिना राशन कार्ड के नहीं बन पा रहा है। वही मामले में डीएसओ केके अग्रवाल कहते हैं कि राशन कार्ड जारी रखने के लिए समय-समय पर बायोमेट्रिक पहचान देना जरूरी है। जिन उपभोक्ताओं के बायोमेट्रिक पहचान नहीं मिल पा रही है उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती