ताज़ा खबरें

Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh : चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर गदगद हुए जयंत चौधरी, PM मोदी से बोले दिल जीत लिया….

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की खुशी जाहिर की है। जयंत सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट भी साझा किया।

Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर गदगद हुए जयंत चौधरी

पीएम मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी भाजपा नेता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ जाना लगभग तय हो गया है।

इन दिनों यूपी से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में भारतीय जनता पार्टी और आईएनएलडी के गठबंधन के भी चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से नवाजा जा रहा है।

यह सम्मान देश के लिए उनके अतुल्यनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।”उत्तर प्रदेश के सीएम रहे हो या देश के गृह मंत्री और यहां तक की एक विधायक के रूप में भी उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वह आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।

चौधरी चरण सिंह के बेटे ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय लोक दल बनाया था। अब अजीत सिंह के बेटे और चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी पार्टी की कमान संभाले हुए हैं। जयंत चौधरी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का साथ छोड़ने जा रहे हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती